मनासा l भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा 14 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक राष्ट्रीय गतिविधि शिविर अटल बिहारी वाजपई इंस्टीट्यूट आफ माउंटेनियरिंग एंड एलाइड स्पोर्ट्स मनाली में आयोजित किया जा रहा है। इसमें मध्य प्रदेश राष्ट्रीय सेवा योजना दल सहासिक सहभागिता कर रहा हैl दल प्रबंधक के रूप में शासकीय रामचंद्र विश्वनाथ महाविद्यालय मनासा जिला नीमच से कार्यक्रम अधिकारी प्रो.अरुण कुमार चौरसिया का चयन हुआ है। इससे महाविद्यालय परिवार, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई मनासा में हर्ष व्याप्त है एवं संस्था प्राचार्य और स्टाफ ने बधाइयां प्रेषित की हैं l दल प्रबंधक के रूप में चयन होने पर- राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई मनासा ने- जिला संगठक, कार्यक्रम समन्वयक-विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन, और राज्य संपर्क अधिकारी भोपाल, क्षेत्रीय निदेशक मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ के हृदय से आभारी एवं कृतज्ञता ज्ञापित करते हैंl