नीमच। युवा उत्सव के चिन्हित महाविद्यालय श्री सीताराम जाजू कन्या महाविद्यालय में चार दिवसीय जिला स्तरीय युवा उत्सव की शुरुवात सोमवार को की गई,जिसमे जिले के लगभग 7 महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने भाग लिया श्री सीताराम जाजू कन्या महाविद्यालय में पहले दिन छात्र छात्राओं ने 10 विधाओं में अपनी प्रस्तुतियां दी।जाजू कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर एनके डबकरा ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री सीताराम जाजू शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय नीमच में युवा उत्सव सत्र 2022 -23 का आयोजन किया जा रहा है।जिसमें महाविद्यालय स्तरीय प्रतियोगिताएं दिनांक 11,12 एवं 13 अक्टूबर को आयोजित की गई वही जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार आज दिनांक 17 से प्रारम्भ किया गया है जो 18 एवं 19 अक्टूबर तक चलेगा। आज जिला स्तरीय युवा उत्सव प्रतियोगिता के शुरुआत जाजू कॉलेज में रंगोली प्रतियोगिता, एकल गायन शास्त्रीय व पाश्चात्य समूह गायन भारतीय व पाश्चात्य एकल गायन सुगम एकल नृत्य शास्त्रीय व समूह लोक नृत्य से की गई है।दिनांक 18 अक्टूबर को स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय नीमच में स्पॉट पेंटिंग एवं कार्टूनिगं तथा वाद विवाद प्रतियोगिता,भाषण प्रतियोगिता तथा दिनांक 19 अक्टूबर को ज्ञान मंदिर महाविद्यालय में मुकाभिनय,स्किट, मिमिक्री,एकांकी तथा ज्ञानोदय महाविद्यालय में शास्त्रीय एकल वादन (परकुशन -नाॅनपरकुशन) प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। दिनांक 20 अक्टूबर को प्रश्न मंच का आयोजन जावद महाविद्यालय में तथा पोस्टर निर्माण,क्ले मॉडलिंग ,कोलाज आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन कन्या महाविद्यालय नीमच में किया जाएगा। जिला स्तरीय युवा उत्सव मैं भावी विधायक शामिल की गई है जिसमें जिले के 7 महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है