नीमच। जिले की जावद तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम दड़ौली के समीप ग्राम झिरमिर स्थित कालभेरू के मोड़ रोड पर बुधवार दोपहर एक बाइक सवार दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार मनासा तहसील के गुगलिया खेड़ी निवासी बनेसिह पिता बंशीलाल बंजारा उम्र 52 वर्ष बाइक पर सवार होकर दड़ौली की ओर जा रहा था तभी मार्ग में बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे कटीले तारो में जा घुसी।घटना में बनेसिंह घायल हो गया। जिन्हें राहगीरों द्वारा जिला चिकित्सालय भर्ती कराया गया जहां उनका उपचार चल रहा है