नीमच। दीपावली महापर्व की शुरुआत 22 अक्टूबर धनतेरस से हो गई है।आज और कल यानी 22-23 अक्तूबर को धनतेरस का त्योहार मनाया जा रहा है।धनतेरस के दिन सोने,चांदी के आभूषण और धातु के बर्तन खरीदने की परंपरा रही है। जिसको को लेकर शनिवार को बाजारों में भारी भीड़ देखने को मिली है शनिवार को धनतेरस के अवसर पर इलेक्ट्रॉनिक सोना चांदी वाहन बर्तन सहित अन्य सामग्रियों की खरीदारी जमकर हुई है पुष्य नक्षत्र और धनतेरस पर जिले भर में 500 से 1000 के बीच टू व्हीलर वाहन बिकने की जानकारी सामने आई है वहीं इस बार इलेक्ट्रॉनिक आइटम में लोग एलईडी टीवी वाशिंग मशीन की भी जमकर खरीदारी कर रहे हैं इसके पीछे कारण यह भी सामने आया है कि दुकानदारों द्वारा काफी लुभावने ऑफर गारंटी वारंटी सहित कैशबैक ऑफर के चलते इलेक्ट्रॉनिक मार्केट में जमकर उठाव देखा गया है इसी प्रकार सोना चांदी और बर्तनों के व्यापार में भी जमकर खरीदारी हुई है। कार्तिक मास की त्रयोदशी तिथि 22 अक्टूबर शाम 6 बजकर 02 मिनट से शुरू हो रही है।जो 23 अक्टूबर शाम 06 बजकर 03 मिनट पर खत्म होगी।धनतेरस की शाम को भगवान धन्वंतरि की पूजा और दीपदान भी किया जाता है। दिवाली से दो दिन पहले धनतेरस का त्योहार मनाया जाता है। धनतेरस पर माता लक्ष्मी, भगवान गणेश,मांसरस्वती और अपने कुल देवता की मूर्ति को खरीदा जाता है फिर दिवाली के दिन लक्ष्मी - गणेश की पूजा होती है। इसके अलावा धनतेरस पर सोना, चांदी, जमीन, मकान, बर्तन और अन्य तरह की चीजों की खरीदारी होती है। इस बार धनतेरस पर पुष्य नक्षत्र के साथ कई तरह के अन्य योग भी बने है जिसके कारण धनतेरस खास मानी जा रही है। इस बार धनतेरस पर इंद्र योग, त्रिपुष्कर योग, सर्वार्थ सिद्धि योग और अमृत सिद्धि योग भी बना है।