नीमच। संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के परिनिर्वाण दिवस 6 दिसंबर सोमवार को कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन पर उनका भावपूर्ण स्मरण किया गया। इस अवसर पर बाबा साहेब डॉ. अंबेडकर जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष मनोहर अंब ने डॉ. अंबेडकर के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि डॉ. अंबेडकर ने विपरीत परिस्थितियों में संघर्ष कर शिक्षा हासिल की और शिक्षा के आधार पर दलितों, पिछड़ों तथा वंचितों के लिए संघर्ष किया। कार्यक्रम में अनिल चौरसिया, मनोहर अंब, मनीष चांदना, पूर्व पार्षद मोनू लोक्स, रोहित खेर (सोनू यादव), धर्मेंद्र परिहार, राकेश सोन, डॉ. पृथ्वीसिंह वर्मा,कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन प्रभारी विकास यादव (गोलू ), करण परिहार, आदि उपस्थित रहे।