logo

 स्वामी विवेकानन्द महाविद्यालय में स्वरोजगार प्रशिक्षण व्याख्यानमाला का हुवा आयोजन

नीमच।ग्रामीण भारत के विकास से ही राष्ट्र का विकास संभव है और गांवों के आर्थिक, सामाजिक विकास हेतु नव युवकों को ग्रामीण विकास संस्थान द्वारा आयोजित पाठ्यक्रम एव प्रशिक्षण कार्यक्रमों को समझने की आवश्यकता है ।उक्त विचार प्रकट करते हुए स्कूल ऑफ़ रूरल मैनेजमेंट रतलाम के निदेशक अनिल सैनी द्वारा विद्यार्थियों को संस्थान द्वारा आयोजित किए जाने वाले स्वरोजगार पाठ्यक्रम की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय के सेमीनार हॉल में विद्यार्थियों को स्वरोजगार हेतु प्रशिक्षण प्रदान करते हुए श्री सैनी ने ग्रामीण विकास से संबंधित उपलब्ध पाठ्यक्रम, संस्थान में उपलब्ध सुविधाओं और पाठ्यक्रम की फीस आदि की विस्तृत जानकारी प्रदान की।कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ करते हुए अग्रणी महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ वी. के. जेन ने अपने स्वागत एवं मार्गदर्शन उद्बोधन में महाविद्यालय के विद्यार्थियों को ऐसे पाठ्यक्रमों में रुचि लेकर अपने कॅरियर के प्रति गंभीर रहने की प्रेरणा प्रदान की। श्री सैनी द्वारा विस्तृत जानकारी प्रदान किए जाने के उपरांत विद्यार्थियों द्वारा पाठ्यक्रम से संबंधित विभिन्न प्रश्न पूछे गए जिनका समाधान किया गया ।विद्यार्थियों को नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत वर्ष के अंत में किए जाने वाले परियोजना कार्य हेतु भी आपने संस्थान के शैक्षणिक भ्रमण की अनुमति प्रदान की। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन कॅरियर मार्गदर्शन संयोजक डॉक्टर नवीन सक्सेना एवं कार्यक्रम का सफल संचालन डॉक्टर जे.सी. आर्य द्वारा किया गया।इस अवसर पर  कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक गण स्टाफ एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।

Top