सिंगोली (निखिल रजनाती)। सिंगोली कस्बे में दिनोंदिन बढ़ते ही जा रहे जमीनी विवादों ने अब लड़ाई-झगड़ों का बड़ा रूप धारण करना शुरू कर दिया है इसी के चलते हिन्दुओं के सबसे बड़े भारतीय त्यौहार दीपावली के ठीक एक दिन पहले 23 अक्टूबर रविवार को जमीनी विवाद में कस्बे के एक सभ्य परिवार के पति-पत्नी संजय मेहता और सीमा मेहता के साथ मारपीट करके महिला का सिर फोड़कर लहूलुहान कर दिया गया।प्राप्त जानकारी के मुताबिक सिंगोली कस्बे के आबादी क्षैत्र में नीमच-सिंगोली सड़क मार्ग के किनारे स्थानीय बजरंग व्यायाम शाला के सामने स्थित एक भूखण्ड से सम्बन्धित विवाद बताया जा रहा है जिसमें पीड़ित परिवार कई दिनों से न्याय के लिए दर दर भटक रहा है लेकिन पीड़ितों को न्याय प्रदान करने में पूरी तरह से असमर्थ व नकारा साबित होती हुई भ्रष्टाचार से पोषित नौकरशाही के गलत कारनामों की वजह से रविवार को जमीनी विवाद में हुआ सभ्य परिवार का यह पारिवारिक झगड़ा न केवल कस्बे में चर्चा का विषय बना बल्कि झगड़े के दौरान बाल पकड़कर घसीट-घसीट कर महिला के साथ ऐसी मारपीट की गई जिसमें उसके सिर में चोटें आईं और महिला का चेहरा खून से लथपथ हो गया।बताया जा रहा है कि सिंगोली में इन दिनों राजस्व महकमे में खुलेआम चल रहे भ्रष्टाचार के कारण क्षैत्र में भूमि सम्बन्धी मामलों में एकाएक उछाल सा आ गया है क्योंकि राजस्व विभाग के भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों की कार्यप्रणाली के कारण आए दिन जमीनी विवाद गहराते जा रहे हैं जिनमें जमीनों पर कब्जे को लेकर पक्ष-विपक्ष द्वारा एक दूसरे को नुकसान पहुँचाने के लिए लोग किसी भी हद तक गुजर रहे हैं इसी का नतीजा दिखाई दिया दीपावली पर्व से ठीक एक दिन पहले।मामला पुलिस के पास पहुँचने के बाद स्थानीय शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर पुलिस द्वारा कराए गए चिकित्सकीय परीक्षण में प्राथमिक उपचार करके ज्यादा चोटें आने की वजह से घायल महिला को उपचार के लिए जिला अस्पताल नीमच के लिए रेफर कर दिया गया वहीं समाचार लिखे जाने तक पुलिस कार्यवाही की जानकारी नहीं मिल सकी।