सिंगोली (निखिल रजनाती) । भारतीय जनता पार्टी के सह कोषाध्यक्ष एवं गुजरात के सह प्रभारी तथा नीमच-मंदसौर-जावरा लोकसभा क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद सुधीर गुप्ता ने दीपावली के शुभकामना संदेश के रूप में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किए गए सांस्कृतिक उत्थान के कार्यक्रम जिसमें अयोध्या के राम मंदिर का भूमि पूजन व मंदिर निर्माण साथ ही केदारनाथ पुनर्निर्माण,पावागढ़ में मंदिर निर्माण,उज्जैन में महाकाल लोक,बाबा विश्वनाथ कॉरीडोर,सोमनाथ मंदिर,केदारनाथ में आदि शंकराचार्यजी की मूर्ति स्थापना,हैदराबाद रामानुजाचार्य की मूर्ति इन सभी के भव्य आयोजन कर इन धार्मिक व सांस्कृतिक स्थलों को सुंदरतम बनाकर हमें जो उपहार दिया है,उनको चित्रों में संजोकर माननीय सांसद महोदय जी ने अपने संसदीय क्षेत्र में कैलेंडर के रूप में वितरण करने का निर्णय लिया जिसके अंतर्गत सिंगोली के सांसद प्रतिनिधि निशान्त जोशी ने 26 अक्टूबर बुधवार को सांसद द्वारा भेजे गए कैलेंडर को व्यापारियों में वितरित कर सांसदजी व अपनी तरफ से दीपावली पर्व की शुभकामनाएँ दी।