logo

सिंगोली में हर्षोल्लास से मनाया मोक्ष कल्याणक महोत्सव

 

भगवान महावीर को चढाया निर्वाण लाडू

 

सिंगोली (निखिल रजनाती) । 25 अक्टूबर मंगलवार को नगर के पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में भगवान महावीर स्वामी का मोक्ष कल्याणक महोत्सव पूर्ण हर्षोल्लास एवं भक्तिभाव के साथ मनाया गया।इस अवसर पर मन्दिरजी में श्रीजी का अभिषेक,शान्तिधारा व पूजन के पश्चात भगवान के मोक्ष कल्याणक महोत्सव पर निर्वाण लाडू चढाया गया।मंगलवार को मोक्ष कल्याणक महोत्सव के दौरान मंगलवार को सुबह मन्दिरजी में प्रातः काल श्रीजी का अभिषेक एवं शान्तिधारा,आरती व पूजन हुई जिसके पश्चात महावीर साकुण्या व अभिषेक ठोला द्वारा भजनों के साथ देवशास्त्र गुरु व महावीर भगवान का पूजन बड़े धूमधाम के साथ सम्पन्न कराया जिसमें सभी ने पूजन में बैठकर पुण्य अर्जन किया वहीं महिलाएं अपने अपने घर से श्रद्धापूर्वक लाडू बनाकर थाली में सजाकर लाई जो आकर्षण केन्द्र रहा व उसके बाद  भगवान को निर्वाण लाडू चढाया गया।मोक्ष कल्याणक महोत्सव पर प्रथम शान्तिधारा करने का सोभाग्य निर्मलकुमार अभिषेककुमार खटोड़ परिवार व तेजमल संजयकुमार,प्रकाशचंद्र कपिलकुमार अरविन्द कुमार ताथेडिया व सुरेशकुमार मनोजकुमार को प्राप्त हुआ जबकि निर्वाण लाडू चढाने का सोभाग्य नरेन्द्रकुमार विपिनकुमार ठोला परिवार को प्राप्त हुआ।मंगलवार को सम्पन्न हुए मोक्ष कल्याणक महोत्सव पर आयोजित कार्यक्रम में पटाखे नहीं जलाने वाले बच्चों का सम्मान किया गया।इस अवसर पर सभी समाजजन उपस्थित थे।

Top