नीमच। कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले तिलक मार्ग स्थित प्रशांत ज्वेलर्स पर आज दोपहर एक महिला और पुरुष ने दिनदहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए दुकान में रखे चांदी के 6 गिलास सेट पर हाथ साफ कर दिया यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई।जिसके बाद दुकान मालिक को चोरी की जानकारी मिली जिस पर उसने कैंट थाने पर सूचना दी दुकानदार की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मौके का पंचनामा बनाकर सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए जिसमें एक महिला चोरी की वारदात को अंजाम देती नजर आ रही है प्रशांत ज्वेलर्स के संचालक ने जानकारी देते हुए बताया कि आज दोपहर उनके पिताजी दुकान पर थे तभी 12:00 से 1:00 के बीच एक महिला और पुरुष दुकान पर आए और चांदी की ज्वेलरी खरीदने के लिए देखने लगे इसी दौरान महिला ने मौका पाकर दुकान में रखे चांदी के 6 गिलास सेट पर हाथ साफ कर दिया, उपरोक्त मामले में नगर पुलिस अधीक्षक फूल सिंह परस्ते ने जानकारी देते हुए बताया कि आज दोपहर तिलक मार्ग स्थित प्रशांत ज्वेलर्स की दुकान पर एक महिला और पुरुष ज्वेलरी खरीदने के बहाने पहुंचे थे जहां उन्होंने दुकान में रखे चांदी के गिलास सेट चोरी किया है। जिसकी सूचना दुकानदार द्वारा पुलिस को दी गई थी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज देखे गए जिसमें महिला चांदी के गिलास चुराती नजर आ रही है पुलिस उपरोक्त मामले में दोषियों की तलाश कर रही है जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा। वही दुकानदार की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात महिला पुरुष के खिलाफ चोरी की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है।