नीमच। नीमच सिटी रोड स्थित श्री सांवरिया सेठ मंदिर पर शुक्रवार देर रात भजन संध्या का आयोजन किया गया श्री सांवरिया सेठ मित्र मंडल के तत्वाधान में आयोजित भजन संध्या में भगवान सांवरिया सेठ और बाबा श्याम का आकर्षक व मनमोहक दरबार सजाया गया था भजन संध्या में प्रसिद्ध भजन गायक आयुष सोमानी जयपुर व कनिका ग्रोवर मनासा ने श्री सांवरिया सेठ और बाबा खाटू श्याम के मधुर भजनों की प्रस्तुतियां दी जिस पर श्रद्धालु झूम उठे दरबार में भगवान को छप्पन भोग का नैवेद्य भी अर्पित किया गया और पावन ज्योत वह पुष्पांजलि भी की गई भजन संध्या में पुष्प वर्षा में इत्र वर्षा भी आकर्षण का केंद्र रही। भजन संध्या देर रात तक चलती रही जिसमें गायक कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी गई।