logo

मंत्री श्री सखलेचा के आतिथ्य में सिंगोली में डिजिटल लर्निंग कार्यशाला सम्पन्न

 सिंगोली (निखिल रजनाती) । जावद क्षैत्र के विधायक और प्रदेश के सूक्ष्म,लघु,मध्यम उद्यम, विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने कहा कि शिक्षा के क्षैत्र में विद्यार्थियों को टेक्नोलॉजी से जोड़ो ताकि वे इसका उपयोग करके जावद विधानसभा 230 जो शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश व देश का अग्रणी क्षेत्र बने।छात्र एवं छात्राओं की उच्च शिक्षा के लिए प्रदेश सरकार की ओर से धन की कोई कमी नहीं आएगी। श्री सखलेचा ने कहा कि हमें खुशी है कि डिजिटल साक्षरता के जरिए बच्चे अपने आसपास की दुनिया से बातचीत करने के लिए टेक्नोलॉजी का जिम्मेदारी से इस्तेमाल करना सीख रहे हैं।साथ ही उससे उन्हें उनके लिए फायदेमंद ज्ञान के नए क्षेत्रों की जानकारी भी मिल रही है।वे 30 अक्टूबर रविवार को सिंगोली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में डिजिटल लर्निंग का महत्व विषय पर आधारित प्रशिक्षण शिविर में शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं से संवाद कर रहे थे।सीएम राइज स्कूल द्वारा आयोजित शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला में जिला शिक्षा अधिकारी सी के शर्मा, एसडीएम राजेन्द्रकुमार सिंह,भाजपा मंडल अध्यक्ष गोपाल धाकड़,जावद जनपद पंचायत अध्यक्ष गोपाल चारण,जावद भाजपा मंडल अध्यक्ष सचिन गोखरू, नगर परिषद उपाध्यक्ष मोतीलाल धाकड़, सिंगोली,रतनगढ़, डीकेन, झाँतला, कदवासा संकुल के अंतर्गत आने वाले सरकारी स्कूलों के सैकड़ों शिक्षक ,पार्टी पदाधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।कार्यशाला में संबोधित करते हुए मंत्री श्री सखलेचा ने कहा कि ऑनलाइन शिक्षा अब जीवन का एक अंग बन चुकी है।अगर हम डिजिटल लर्निंग चाहते हैं तो हमें अपने स्कूलों और शिक्षकों को उचित रूप से इंटरनेट संसाधनों के साथ तैयार करना जरूरी है और इसके लिए हम प्रतिबद्धता के साथ काम कर रहे हैं। श्री सखलेचा ने कहा कि इंटरनेट, मोबाइल फोन, मोबाइल एप्लिकेशन, टैबलेट, लैपटॉप और अन्य आधुनिक उपकरणों के विकास के कारण आज दुनिया की अधिक से अधिक चीजें डिजिटल हो रही है अतः अध्यापकों और विद्यार्थियों को इनका समुचित प्रयोग करते आना आना चाहिए।इससे पूर्व अतिथियों द्वारा सरस्वती पूजन एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यशाला का शुभारंभ किया गया वहीं  श्रीगणेश वंदना और सरस्वती वन्दना से कार्यशाला की शुरुआत की गई जबकि सीएम राइज स्कूल सिंगोली के प्राचार्य आशा पाराशर और उपप्राचार्य किरण जैन ने सभी अतिथियों का स्वागत किया जिसके पश्चात जिला शिक्षा अधिकारी श्री शर्मा ने शिक्षकों की कार्यशाला के बारे में जानकारी दी।कार्यक्रम का संचालन शंकर गिर रजनाती ने किया।

Top