जीरन। महाविद्यालय जीरन में शासन के आदेशानुसार प्रभारी प्राचार्य डॉ. के एल जाट के निर्देशन में देश के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जन्म तिथि 31 अक्टूबर को आज राष्ट्रीय एकता दिवस के रुप में मनाया गया। कार्यक्रम प्रभारी डॉ विष्णु निकुम ने विद्यार्थियों एवं महाविद्यालय स्टाफ को राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने और मजबूत करने के साथ-साथ देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने का संकल्प लेने को कहा एवं शपथ दिलाई। इस दौरान सभी छात्र-छात्राएं एवं स्टाफ उपस्थित रहा।