सिंगोली (निखिल रजनाती) । शासकीय महाविद्यालय सिंगोली की क्रीडा अधिकारी कु.भारती चंदेल ने एक जानकारी में बताया कि दिनांक 31 अक्टूबर 2022 सोमवार को जिला स्तरीय कबड्डी महिला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस प्रतियोगिता की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो.सोनिया गौसर के द्वारा की गई इस कबड्डी प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका राजेंद्र जोशी एवं श्री सुधीर शर्मा(सी.एम. राइज स्कूल सिंगोली) द्वारा निभाई गई वहीं स्कोर का कार्य सचिन धाकड़ एवं रितेश सुतार द्वारा किया गया। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में चार महाविद्यालयों ने प्रतिनिधित्व किया जिसमें शासकीय अग्रणी महाविद्यालय नीमच से संजीव थोरेचा,सीताराम जाजू कन्या महाविद्यालय नीमच से डॉ.महेंद्र राव,शासकीय महात्मा गांधी महाविद्यालय जावद गोपाल तिवारी प्रशिक्षक के रूप में उपस्थित रहे।जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर शासकीय महाविद्यालय सिंगोली वहीं द्वितीय स्थान पर शासकीय अग्रणी महाविद्यालय नीमच रहा। इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय के सभी स्टॉफ सदस्यों का सहयोग रहा।डा.भरतलाल चौहान,रामबाबू शर्मा,जावेद हुसैन कुरेशी,डा.जयसिंह यादव,दिनेशचंद्र सालवी,विजयकुमार टांक,कृष्णमुरारी सोनी,गुणबाला पाराशर ने भी आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता निभाई।