भाजपा मंडल अध्यक्ष ने किया पोस्टर विमोचन
सिंगोली (निखिल रजनाती) ।राजस्थान में चित्तौड़गढ़ के सांसद सीपी जोशी के जन्मदिन 04 नवम्बर को चित्तौड़गढ़ सेवा संस्थान और आरके एचआईवी रिसर्च सेंटर मुम्बई के संयुक्त तत्वावधान में भव्य चिकित्सा शिविर का आयोजन चित्तौड़गढ़ मेवाड़ गर्ल्स कॉलेज में किया जा रहा है।उक्त जानकारी देते हुए भाजपा शक्तिकेन्द्र संयोजक मनोज मेवाडा ने बताया कि शिविर के पोस्टर का 02 नवम्बर बुधवार को भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील जैन ने विमोचन किया और मण्डल क्षेत्र से लोगों को अधिक से अधिक संख्या में शिविर में पहुँचकर लाभ लेने का आग्रह किया।सांसद सीपी जोशी के जन्मदिन पर आयोजित होने वाले इस शिविर में देश विदेश के ख्यातिप्राप्त 200 चिकित्सक सेवाएं देंगे जिसमें पूरे लोकसभा क्षेत्र से हजारों लोग शिरकत करेंगे।यह शिविर 04 नवंबर को सुबह 07 बजे से सायं 06 बजे तक मेवाड़ गर्ल्स कॉलेज गांधीनगर चित्तौड़गढ़ में आयोजित होगा।भाजपा मंडल भैंसरोडगढ़-बोराव द्वारा भी साँसद सीपी जोशी के जन्मदिन को सेवा दिवस के रूप में मनाया जाएगा जिसके तहत विभिन्न सेवा कार्य किये जाएंगे।बुधवार को पोस्टर विमोचन करने के दौरान भाजपा ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष सुनील जैन,भाजपा युवा मोर्चा मण्डल संयोजक व पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष बंटी मेवाड़ा,भाजपा बूथ अध्यक्ष नगपुरा हिम्मतसिंह शक्तावत,अनिल जैन बोराव,चाँदमल मेवाड़ा,भवानीशंकर गोस्वामी,फोरूलाल धाकड़,सत्तू राठौर सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।