नीमच।एनसीसी का 10 दिवसीय शिविर फाइफ मध्यप्रदेश स्वतंत्र कंपनी एनसीसी नीमच के कमान अधिकारी कर्नल शरद मोहन सिंह के नेतृत्व में पीजी कॉलेज में आयोजित किया जा रहा हैजिसमें 200 छात्र सैनिक भाग ले रहे हैं एनसीसी के 10 दिवसीय शिविर में बी प्रमाण पत्र सी प्रमाण पत्र को लेकर प्रशिक्षण दिया जा रहा है उक्त आयोजन में आज जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार यातायात थाना प्रभारी मोहन भरावत द्वारा यातायात के नियमों तथा यातायात सुरक्षा से संबंधित जानकारी प्रदान की गई,यातायात प्रभारी ने छात्र सेनिको से कहा कि वाहन चलाते समय सभी प्रकार के दस्तावेज साथ में रखना चाहिए तथा सभी दस्तावेज नियमानुसार बने होना चाहिए दुर्घटना की सबसे ज्यादा संभावना 30 से 40 वर्ष के युवाओं द्वारा गठित होती है साथ ही युवा वर्ग के लोग शराब पीकर वाहन चलाते हैं यह दुर्घटना का सबसे बड़ा कारण रहता है जिसमें ड्रंक एवं ड्राइव की घटनाएं ज्यादा देखने को मिलती है सड़क दुर्घटनाओं की एक सबसे बड़ा कारण दोपहिया वाहन चालक हेलमेट का उपयोग नहीं करते हैं सभी लोग हेलमेट पहन कर दो पहिया वाहन चलाएं तथा रोको टोको एवं हेलमेट पहनो का नारा दिया गया । 18 वर्ष के सभी युवाओं को अनिवार्य रूप से लाइसेंस बना कर ही वाहन चलाना चाहिए, महिलाओं को निशुल्क पिंक लाइसेंस बनाने के लिए प्रेरित किया गया ।इंटरसेप्टर वाहन से तेज गति वाहन पर जुर्माना आदि की जानकारी भी कैडेटों को प्रदान की गई साथ ही सीआईएसएफ की टीम द्वारा फायर फाइटिंग का डेमोंसट्रेशन कर छात्र सैनिकों को दिखाया गया जिसमें आग कितने प्रकार की होती है कौन सी आग को कौन सी केमिकल ऑक्सीजन के साथ आग पर काबू किया जा सकता है कई बार घरों में सिलेंडर लीक होने से आग लग जाती है उस पर कैसे काबू पाया जाता है इन सभी पर डेमोंसट्रेशन कर छात्र सैनिकों के समक्ष डेमो प्रस्तुत कर कार्यशाला आयोजित की गई कार्यक्रम के दौरान कैप्टन जीके कुमावत, जेसीओ सूबेदार भवानी सिंह, नायब सूबेदार लक्ष्मण सावंत, सीएचएम चमकौर सिंह,हवलदार रघु जी, गजानन मोरे, सीताराम सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।