logo

संभाग स्तरीय कबड्डी में सिंगोली की छात्राओं का प्रतिनिधित्व

सिंगोली (निखिल रजनाती)। शासकीय महाविद्यालय सिंगोली की क्रीड़ा अधिकारी कु.भारती चंदेल ने जानकारी देते हुए बताया कि 02 नवम्बर 2022 बुधवार को आयोजित संभाग स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में शासकीय महाविद्यालय सिंगोली की चार छात्राओं कु. रितुबाला धाकड़,भावना धाकड़,आरती धाकड़,पूजा धाकड़ ने सिंगोली का प्रतिनिधित्व किया।उल्लेखनीय है कि सिंगोली महाविद्यालय सहित अग्रणी महाविद्यालय नीमच,कन्या महाविद्यालय नीमच एवं जावद कॉलेज की छात्राओं ने नीमच जिले का प्रतिनिधित्व किया। यह प्रतियोगिता शेषाशायी कालेज आफ प्रो.स्टडीज नागदा में आयोजित किया गया जिसमें नीमच जिले की कबड्डी महिला दल की प्रतियोगिता में सम्मिलित शासकीय महाविद्यालय सिंगोली की क्रीड़ा अधिकारी कु.भारती चंदेल द्वारा सम्मिलित कराया गया।

Top