logo

आयोजन के पाँचवें दिन मनाया ज्ञान कल्याणक महोत्सव 

सिंगोली।श्री 1008 नेमीनाथ दिगम्बर जिनबिंब पंच कल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव द्वारा आयोजित पँच कल्याणक महोत्सव के पाँचवे दिन ज्ञान कल्याणक महोत्सव मनाया गया और इस मौके पर भी शोभायात्रा निकाली गई।आयोजन के पाँचवे दिन दिनांक 7 दिसंबर मंगलवार को प्रातः काल से ही पूज्य गुरुदेव श्री का मांगलिक पूर्वक मंगलगीत गाया एवं श्री शांतिजाप,श्री जिनेन्द्र पूजन,शास्त्र स्वाध्याय करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की गई।श्री उपकरण अष्ट मंगल द्रव्य घंटा के लिए बोलियाँ लगायी गयी ततपश्चात मुनिराज श्रीनेमीकुमार के आहारदान विधि सम्पन्न हुई।दोपहर में श्री चरण जिनवाणी एवं जिन मंदिरजी के छत्र-चंवर,अष्ट प्राप्तिहार्य,अष्ट मंगलद्रव्य,पंचमेरु तथा शिखरों के स्वर्ण कलश,ध्वजादंड इत्यादि उपकरणों की शोभायात्रा निकाली जो नवीन मंदिरजी पहुँची जहाँ आदिनाथ जिनमंदिर का झंडारोहण एवं लघु शिखर पर स्वर्ण कलश स्थापना की गई एवं श्रीआदिनाथ जिनमंदिर का उद्घाटन किया तथा श्री आदिनाथ जिनमंदिर के विशाल शिखर पर बड़ा स्वर्ण कलश एवं ध्वज दंड स्थापित किया वहीं मंदिरजी में उपस्थित श्रीकुन्द-कुन्द कहान स्वाध्याय भवन का उद्धघाटन करते हुए श्री स्वाध्याय भवन में आध्यात्म तीर्थ सोनगढ़ के चित्र का भी उद्धघाटन किया गया।श्री समवशरण में विराजित तीर्थंकर नेमीनाथ के केवलज्ञान कल्याणक की सौधर्म इन्द्र-इंद्रादी आदि के द्वारा पूजन किया गया और श्रीनेमीनाथ तीर्थंकर की दिव्य ध्वनि का प्रसारण किया गया।

Top