logo

सेवा भारती कन्या छात्रावास में दीपावली मिलन सम्पन्न 

नीमच। सेवा भारती कन्या छात्रावास नीमच में छात्रावास में निवासरत छात्राओं द्वारा दीपावली मिलन समारोह रखा गया l जिसमें मुख्य अतिथि के रूप मे श्रीमती सरिता पोरवाल, मुख्य वक्ता के रूप में श्रीमती निर्मला अग्रवाल उपस्थित रहीं l दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई आमंत्रित अतिथियों का पालक समिति द्वारा स्वागत सत्कार किया गया।श्रीमती रजिया द्वारा छात्रावास का उद्देश्य किए गए कार्य व गतिविधियों के सम्बंध में जानकारी दी गई। श्रीमती अलका  द्वारा एकल गीत के पश्चात मुख्य वक्ता श्रीमती निर्मला अग्रवाल द्वारा सेवा विषय पर मार्गदर्शन दिया गया l बालिकाओं द्वारा गीत की प्रस्तुति के बाद श्रीमती जयश्री चौबे द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया l इस अवसर पर सेवा भारती उपाध्यक्ष श्रीमती अलका गोयल, कार्यक्रम का संचालन सेवा भारती सदस्य सुश्री लक्ष्मी प्रेमानी एवं पालक समिति सदस्य श्रीमती ज्योति पटेल, श्रीमती पुष्पा सहित बड़ी संख्या में छात्राएं, स्टॉफ व पालकगण  उपस्थित रहे l

Top