जीरन।निर्देशानुसार मध्यप्रदेश स्थापना दिवस कार्यक्रम श्रंखला के अंतर्गत नगर परिषद जीरन द्वारा प्रत्येक स्कूल, आंगनवाड़ी ,स्वास्थ्य केंद्र नगर परिषद कार्यालय की साफ सफाई की गई साथ ही जनप्रतिनिधि नगर पालिका परिषद अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं पार्षद पार्षद प्रतिनिधि व मंडल अध्यक्ष एवं तहसीलदार महोदय निकाय के अधिकारी कर्मचारी द्वारा सामूहिक रूप से न्यू बस स्टैंड जीरन में सफाई की जाकर सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने की शपथ ली गई एवं नगर परिषद के स्वच्छता विभाग में कार्यरत कर्मचारियों का सम्मान कर प्रमाण पत्र दिए गए तथा रंगोली व अन्य सजावट के साथ-साथ महिला एवं बाल विकास विभाग के आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा व्यंजन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें जनप्रतिनिधि अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा उपस्थित सभी सदस्यों से अपील की गई कि सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करें स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 -23 में सहयोग प्रदान करें तथा समय-समय पर मार्ग दर्शन भी प्रदान करें