logo

आदिवासी बूथ नगपुरा में मनाया साँसद सीपी जोशी का जन्मदिन 

सिंगोली (निखिल रजनाती) । 04 नवम्बर शुक्रवार को चित्तौड़गढ़ सांसद व भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सीपी जोशी जन्मदिन के अवसर भाजपा मंडल भैंसरोडगढ़-बोराव द्वारा मण्डल की ग्राम पंचायत गोपालपुरा के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र नगपुरा में भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील जैन के नेतृत्व में मनाया गया।उक्त जानकारी देते हुए बोराव-गोपालपुरा शक्तिकेन्द्र संयोजक मनोज मेवाड़ा ने बताया कि नगपुरा बूथ पर साँसद सीपी जोशी के जन्मदिन पर विद्यालय के छोटे छोटे बच्चों व गाँव के बुजुर्गों के हाथों से केक कटवाकर साँसद सीपी जोशी की लंबी उम्र की कामना की।भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील जैन द्वारा गाँव की आदिवासी गरीब महिलाओं को कंबल वितरण किये गए जिस पर मौजूद महिलाओं द्वारा भी साँसद जोशी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी गई।इस दौरान मौजूद सभी ग्रामीणों को साँसद सीपी जोशी द्वारा किये जा रहे जनहित व मानव हित के कार्यों और केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गयी।इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील जैन,राजसिंह शक्तावत,पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष बंटी मेवाड़ा, भाजपा बूथ अध्यक्ष हिम्मतसिंह नगपुरा, युवा नेता चन्दू टेलर,मनीष गांधी,लाभचंद राठौर,रामलाल भील,कैलाश मेवाड़ा,कमलेश रैगर,पूर्व सरपंच उदयलाल भील,राज योगी, ओम सेन, फोरूलाल राठौर, कालूसिंह हवलदार, सीताराम गुर्जर, श्यामलाल ओड, सूरज सुथार, शिवलाल धाकड़, मनीष गोस्वामी, हंसराज गुर्जर, भँवरलाल गुर्जर, विक्रमसिंह, किशन गुर्जर, मौहन गुर्जर, सेवा भील, नंदलाल भील, भवानीलाल, शंकर भील सहित कई लोग मौजूद थे।

Top