नीमच।शुक्रवार को देवउठनी एकादशी के अवसर पर मध्यप्रदेश शासन एवं जिला प्रशासन के सहयोग से मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजना का आयोजन स्थानीय टाउन हॉल परिसर में किया गया। जहां गायत्री परिवार के पंडितों द्वारा वैदिक मंत्र उच्चारण कर पूर्ण विधि-विधान से 20 जोड़ों को परिणय सूत्र में बांधा गया। नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार ने जानकारी देते हुए बताया कि आज मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजना के अंतर्गत 20 बेटियों का विवाह संपन्न कराया गया है और मध्यप्रदेश शासन द्वारा बेटियों को कन्यादान के साथ ग्रस्त जीवन में काम आने वाली 55 हजार की सामग्री भी वितरण की गई है जो पूर्व में 50 हजार रु हुआ करती थी। कमलनाथ की सरकार में सभी कल्याणकारी योजनाएं बंद हो गई थी।परंतु मुख्यमंत्री शिवराज शासनकाल में पुनः सभी योजनाएं प्रारंभ कर लोगों को लाभ प्रदान किया जा रहा है आज मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत नीमच जिले के लगभग 20 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे हैं और हम लोग उनके सुखी और मंगल जीवन की कामना करते हैं जिला पंचायत सीईओ गुरुप्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजना के अंतर्गत 20 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया जा रहा है जिसमें जिला प्रशासन द्वारा 38 हजार की सामग्री और 11 हजार के चेक प्रत्येक जोड़े को वितरित किए गए हैं उपरोक्त आयोजन में नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार मनासा विधायक माधव मारू नीमच नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा जनपद पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष सहित अन्य जनप्रतिनिधि और जिला पंचायत सीईओ गुरुप्रसाद अतिरिक्त सीईओ अरविंद डामोर एसडीएम ममता खेड़े,नगरपालिका सीएमओ गरिमा पाटीदार सहित अन्य अधिकारीगण भी मौजूद रहे।