logo

तुलसी विवाह उत्सव के अंतर्गत निकली सालिग्राम जी की बारात,जगह जगह पुष्प वर्षा कर किया गया स्वागत

नीमच। अग्रवंशज परिवार द्वारा तीन दिवसीय तुलसी विवाह उत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसकी शुरुआत बुधवार को शहर के कमल अग्रसेन भवन में मेहंदी की रस्म कार्यक्रम के साथ की गई थीं।कार्यक्रम की श्रंखला में गुरुवार को गणपति स्थापना के पश्चात बारादरी अग्रवाल पंचायत भवन से भव्य कलश यात्रा निकाली गई थी जिसका समापन नरसिंह मंदिर पर किया गया था।वहीं शाम  सगाई एवं तिलक दस्तूर का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया और रात्रि में महिला संगीत का कार्यक्रम भी कमल अग्रसेन भवन में ही आयोजित किया गया था।शुक्रवार को देवउठनी एकादशी के अवसर पर अग्रवंशज परिवार द्वारा सालिग्राम जी की भव्य बारात घंटा घर के समीप स्थित नरसिंह मंदिर से निकाली गई जिसका समापन अग्रसेन वाटिका पर पूजा अर्चना एवं प्रसाद वितरण के साथ किया गया। वहीं देर शाम शुभ मुहूर्त में स्थानीय कमल अग्रसेन भवन में शालिग्राम जी एवं तुलसा जी का विवाह पूर्ण रीति रिवाज और वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ संपन्न कराया गया। शालिग्राम जी की बारात में सबसे आगे बैंड बाजा पर मधुर भक्ति गीत बजाए जा रहे थे तो ढोल की थाप पर अगरवंशज परिवार के सदस्य महिला और पुरुष झूमते नजर आ रहे थे सबसे पीछे फूलों से श्रंगारित रथ में श्री शालिग्राम जी विराजित थे जिनका जगह-जगह पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया।

Top