logo

जायसवाल समाज आराध्यदेव सहस्त्रार्जुन जयंती समारोह वअन्नकूट का हुवा आयोजन

 नीमच।।नीमच जायसवाल समाज समिति नीमच रजिस्टर्ड के तत्वाधान में जायसवाल समाज के आराध्य देव राजराजेश्वर सहस्त्रार्जुन भगवान का जयंती महोत्सव एवं अन्नकूट कार्यक्रम रविवार को अग्रवाल पंचायत भवन बारादरी प्रांगण में विभिन्न धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया गया। समिति अध्यक्ष अनिल जायसवाल बाबा, सचिव अनिल जायसवाल कोषाध्यक्ष आशीष जायसवाल ने बताया कि कार्यक्रम का शंखनाद रविवार को सुबह आरती एवं पूजन के साथ किया गया।कार्यक्रम की कड़ी में बच्चों व महिलाओं की सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसमें बच्चों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम महिलाओं के लिए चम्मच रेस व कुर्सी रेस सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान समाज के मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान भी किया गया।अंत मे अन्नकूट का आयोजन हुवा।

Top