नीमच।महेन्द्र उपाध्याय।सिख्खों के सर्वोच्च धर्मगुरू गुरू नानक देवजी का 554 वॉ प्रकाश पर्व मंगलवार को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।सिख्ख समाज विकास समिति के अध्यक्ष हरभजनसिंह सलूजा, सचिव सतपाल सिह छाबड़ा व मीडिया प्रभारी मनदीप सिंह गौत्रा ने जानकारी देते हुवे बताया की गुरूनानकदेव जी के 554 वे प्रकाश पर्व के अवसर पर गुरुद्वारे में 6 नवंबर से पंजाब के रागी जत्थे द्वारा सुमधुर व कर्ण प्रिय शबद कीर्तन प्रराम्भ हुवा था फतेहगढ़ साहब पंजाब के इंदरपाल सिंह व उनकी टीम द्वारा शब्द कीर्तन किया गया है वही 8 नंवबर मंगलवार को सुबह 9 बजे श्री अखण्ड पाठ साहिब की समात्ति कर।हजूरी रागी जत्थे द्वारा शबद कीर्तन के बाद प्रात: 10:30 बजे नए भवन का शुभारंभ हुवा जिसमें मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा भाजपा जिला अध्यक्ष पवन पाटीदार सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं समाज के पदाधिकारी व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।इसी दिन रात्रि 8 बजे से अटूट लंगर ओर मध्य रात्रि में आरती फूलों की बरखा, अरदास, रंगारंग आतिषबाजी भी की जाएगी।इसके साथ ही संपूर्ण ब्रह्माण्ड में सुख शांति हो, आपसी प्रेम भाईचारा बढ़े, महामारियों से निजात मिले, वाहेगुरूजी का आशीर्वाद सभी पर बना रहे यही कामना की जाएगी।