नीमच। मंगलवार को वर्ष का अंतिम चंद्रग्रहण था जिसको लेकर आंचलिक विज्ञान केंद्र भोपाल व राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल द्वारा संचालित विज्ञान प्रदर्शनी वाहन द्वारा टेलिस्कोप के माध्यम से बच्चों को परिजनों एवं शिक्षकों को चंद्रग्रहण का अवलोकन कराया गया, परंतु नीमच में चंद्र ग्रहण नहीं दिख पाया जिसके चलते उपस्थित जनों को पहले बृहस्पति ग्रह दिखाया गया फिर चंद्र ग्रहण समाप्ति के बाद बच्चों ने चंद्र दर्शन भी कराए गए।ज्ञात हो कि आंचलिक विज्ञान केंद्र ओर राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल के संयुक्त तत्वाधान में जिले के विभिन्न विद्यालयों मे विज्ञान प्रदर्शनी वाहन के माध्यम से बच्चों को विज्ञान संबंधी अनेक रोचक जानकारियां प्रदान की जा रही है इसी कड़ी में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आज मंगल वार को वर्ष के अंतिम चंद्रग्रहण को लेकर टेलिस्कोप के माध्यम से डाइट परिसर कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नीमच सिटी के समीप सायं 5:32 बजे से 6:18 बजे तक चंद्रग्रहण का अवलोकन कराने का प्रयास किया गया था काफी प्रयास के बाद जब चंद्रग्रहण नहीं देख पाया तो टेलिस्कोप के माध्यम से बच्चों ने बृहस्पति ग्रह और चंद्र ग्रहण के बाद चंद्र दर्शन किया।