आज खेले जाएंगे सेमीफाइनल व फाइनल मुकाबले
सिंगोली (निखिल रजनाती) । सिंगोली नगर में न्यूस्टार क्लब द्वारा सकल जैन रात्रिकालीन किक्रेट टूर्नामेंट का आयोजन महावीर भवन पाण्डे जी की बावड़ी सिंगोली पर आयोजित किया जा रहा है।आयोजनकर्ता शैलेष जैन व चीकू नागोरी ने बताया कि किक्रेट टूर्नामेंट जो 7 नवम्बर से 9 नवम्बर तक चल रहा है जिसमें बाहर व अन्य नगरों से टीमें भाग ले रही हैं जिसमें रावतभाटा, बेगूँ, महुआ, बोराव, झाँतला, डाबी, काकरियातलाई, सिंगोली सम्मिलित हैं। टूर्नामेंट के प्रथम दिन बोराव-सिंगोली व झांतला के बीच मेच खेला जिसमें झांतला की टीम ने सिंगोली को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया व दूसरे दिन डाबी व महुआ के बीच मेच खेला गया जिसमें महुआ टीम विजेता रही व बेगूँ तथा रावतभाटा के बीच मैच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में बेगूँ ने रावतभाटा को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। आज बुधवार को होने वाले सेमीफाइनल व फाइनल मुकाबले शाम को 7 बजे से बेगूँ-महुआ- सिंगोली की टीमों के बीच मुकाबला होगा।आयोजनकर्ताओं ने नगर के सभी किक्रेट प्रेमियों को अधिक से अधिक संख्या में पधारने का अनुरोध किया है।