नीमच। बघाना थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम धनेरिया कला में बीती देर रात अज्ञात कारणों के चलते एक 30 वर्षीय युवक ने अपने ऊपर केरोसिन डालकर खुद को आग के हवाले कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और उक्त युवक को गंभीर अवस्था में जिला चिकित्सालय लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे उदयपुर के लिए रेफर किया गया था परंतु रास्ते में ही युवक ने दम तोड़ दिया जिसे पुनः जिला चिकित्सालय लाया गया था जहां शव परीक्षण के बाद शव परिजनों को सौंपा गया है। जिला चिकित्सालय से मिली जानकारी के अनुसार युवक का नाम भरत लाल पिता मुकेश नाई उम्र 30 वर्ष है जिसने अज्ञात कारणों के चलते मंगलवार देर रात खुद के ऊपर केरोसिन डालकर आग लगा ली इसके बाद युवक बुरी तरह झुलस गया जिसे जिला चिकित्सालय लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर किया गया था जहा रस्ते में उसकी मौत हो गई।उक्त मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई प्रारंभ की है।