नीमच। जीरन थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम कुचड़ोद में गुरुवार को 35 वर्षीय युवक ने अज्ञात कारणों के चलते जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था। जिसे गंभीर अवस्था में नीमच जिला चिकित्सालय लाया गया था जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई वही बताया जा रहा है कि युवक के जेब में एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें उसने आत्महत्या करने का कारण भी दर्शाया है। जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार बलवंत दास पिता हरिदास बैरागी उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम कुचड़ोद ने अज्ञात कारणों के चलते जहरीली वस्तु का सेवन किया था जिसे परिजनों द्वारा गंभीर अवस्था में जिला चिकित्सालय लाया गया था जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई जिस के शव को चीर ग्रह में रखा गया है परीक्षण के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। बताया जा रहा है कि उपरोक्त मृतक युवक ने आत्महत्या से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा था जो उसकी जेब में मिला है और उस सुसाइड नोट में उसने आत्महत्या का कारण भी दर्शाया है फिलहाल सुसाइड नोट में क्या लिखा है उसकी अधिकृत जानकारी सामने नहीं आ पाई है उक्त मामले में जीरन पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई प्रारंभ की है। बताया जा रहा है कि मृतक युवक जिला भाजपा किसान मोर्चा उपाध्यक्ष पद पर था।a