कुकड़ेश्वर--मालवा के संत श्रीरोमणी योगी राज प,पु, संत श्री स्व. शंभुनाथ जी महाराज की शिष्य श्रीनाथ आश्रम करवा खेडी़ के मंहत 1008 श्री अजबनाथ जी महाराज का शिवलोक गमन हो गया जिनकी भव्य शोभायात्रा करवा खेडी़ ताल में ढोल ढमाको बैण्ड बाजो के साथ भजन कीर्तन करते सैकड़ों गुरु भक्तों की उपस्थिति में 7 दिसंम्बर2021 मंगलवार को प्रांत: 10 बजे आश्रम से प्रारंभ होकर करवा खेडी़ ताल में निकली जगह जगह श्री नाथ जी की चकडोल पर पुजा अर्चना व चडावा चला कर संत श्री को अंतिम विदाई दी शोभायात्रा आश्रम पंहुची जहाँ पर रिती रिवाज अनुसार समाधि लगाई गयी उक्त जानकारी संत श्री प्रकाश नाथ जी ने देते हुए बताया कि शोभायात्रा व समाधि कार्य क्रम में भरर्ती गुफा के पीर जी श्री रामनाथ जी, श्री हरिनाथ जी हल्दी घाटी, संत श्री बालक नाथ जी, ज्ञान नाथ जी,सिध्दनाथ जी, शोभानाथ जी, आंनदीनाथ जी, इतवार नाथ जी, शक्ति नाथ जी, ऊंकारनाथ जी, मुक्ति नाथ जी, विश्वास नाथ जी आदि के साथ समाधि का कार्य त्रिलोकनाथ जी धाणी वाले द्वारा करवाया संत श्री के शिवलोक गमन समाचार पर मालवाचंल, मध्यप्रदेश, राजस्थान, गुजरात आदि जगहों से गुरु भक्त करवा खेडी़ पंहुच कर गुरु दर्शन व समाधि के कार्य क्रम में उपस्थित थे श्री अजबनाथ जी के तीसरे का कार्य क्रम 9 दिसंबर 2021 गुरुवार को करवा खेडी़ आश्रम पर रखा गया है