logo

सिंगोली में नगर परिषद ने चलाया पॉलीथिन मुक्त अभियान

सिंगोली (निखिल रजनाती) । नगर परिषद द्वारा नगर में पॉलीथिन मुक्त सिंगोली अभियान प्रारम्भ किया गया है जिसके तहत नगर के नागरिकों और दुकानदारों से पॉलीथिन का उपयोग नहीं करने की अपील की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 11नवम्बर शुक्रवार को नगर परिषद के सीएमओ प्रमोदकुमार जैन ने अपनी टीम के साथ तिलस्वां चौराहा स्थित दुकानों का औचक निरीक्षण किया और दुकानदारों से पॉलीथिन का इस्तेमाल नहीं करने की हिदायत दी साथ ही अधिक मात्रा में पॉलीथिन पाए जाने पर लगभग 20 दुकानदारों के चालान भी बनाए। पॉलीथिन के इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए नगर परिषद अध्यक्ष सुरेश जैन (भायाजी बगड़ा), उपाध्यक्ष मोतीलाल धाकड़ और सीएमओ प्रमोद जैन ने नगर के समस्त व्यापारियों, सब्जी विक्रेताओं, फल विक्रेताओं एवं समस्त छोटे-बड़े सभी दुकानदारों से पॉलीथिन का उपयोग नहीं करने की अपील की है।

Top