नीमच। बघाना के सेठ के नाम से प्रचलित बालाजी धाम में विराजित श्री बालाजी महाराज को रविवार को भक्तों के सहयोग से 18 किलो चांदी का सिंहासन सहित अन्य सामग्री भेंट की गई। जिसको लेकर मंदिर समिति द्वारा भव्य आयोजन किया गया। इस आयोजन के दौरान भक्तों द्वारा बालाजी महाराज की ढोल ढमाकों और डमरु के साथ महा आरती की गई इस दौरान बालाजी महाराज का अलौकिक श्रृंगार भी किया गया, साथ ही महा प्रसादी का भोग और प्रसाद वितरण भी समिति द्वारा यहां किया गया था । बालाजी धाम मंदिर समिति के अध्यक्ष अमित कुमार गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि बालाजी धाम में विराजे श्री बालाजी महाराज बघाना के सेठ के रूप में प्रचलित है भक्तों की इच्छा थी कि बालाजी चांदी के सिंहासन पर विराजे भक्तों की इच्छा को ध्यान में रखते हुए बालाजी धाम समिति ने प्रकल्प लिया और भक्तों के सहयोग से करीब 18 से 20 किलो चांदी के सिहासन के साथ बालाजी महाराज को चांदी की अंगी एवं भोजन पात्र भेंट किए गए,साथ ही बालाजी की डेली मुख्य द्वार पर भी चांदी लगाई गई है जिसको लेकर आज यहां भव्य आयोजन किया गया ढोल ढमाको के साथ महा आरती और प्रसाद वितरण भी किया गया है।