नीमच।रविवार को दाउदी बोहरा समाज के 53 वे धर्मगुरु हिस होलीनेस सैयदना अली कादर मुफद्दल सैफुद्दीन तुस का 79वां जन्म दिवस दाउदी बोहरा समाज द्वारा बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया,जिसको लेकर बोहरा समाज ने बोहरा गली मज्जिद से भव्य चल समारोह निकाला जो कमल चौक फव्वारा चौक बारादरी नया बाजार घंटाघर तिलक मार्ग पुस्तक बाजार 40 नंबर चौराहा टैगोर मार्ग होते हुए पुनः बोहरा मस्जिद पर समाप्त हुआ, चल समारोह में बोहरा स्काउट द्वारा बैंड की मधुर धुन बजाई जा रही थी जिस पर समाज जन कदमताल करते हुवे चल रहे थे।वही घोड़े पर बोहरा समाज के वरिष्ठ जन भी शामिल थे चल समारोह में बग्गियों में समाज के बच्चे सवार थे चल समारोह के दौरान भव्य आतिशबाजी की गई तो बोहरा समाज के वरिष्ठ एवं समाज जन चल समारोह में शामिल थे। चल समारोह का जगह जगह अलग-अलग संस्थाओं और कांग्रेस व भाजपा के नेताओं द्वारा स्वागत भी किया गया।बोहरा समाज के सदस्यो ने जानकारी देते हुए बताया कि दाउदी बोहरा समाज के 53 वे धर्मगुरु हिस होलीनेस सैयदना अली कादर मुफद्दल सैफुद्दीन सहाब का आज जन्मदिन मनाया जा रहा है सैयदना अली कादर मुफद्दल सैफुद्दीन सहाब ने शिक्षा व पर्यावरण के क्षेत्र में कई कार्य किये और हमेशा समाज को एक करने की दिशा में कार्य करते हैं सैयदना साहब ने समाज को एक पैगाम दिया है कि जिस देश में रहो उसके प्रति वफादार रहो,उनके द्वारा एक स्कीम भी शुरू की गई है जिसका नाम कर्जा सनात है इस स्कीम के तहत समाज के व्यापारियों और जरूरतमंदों को बिना ब्याज पर पैसा मुहैया कराया जाता है ऐसे सैयदना साहब का आज जन्मदिन बोहरा समाज मना रहा है जिसको लेकर जलसे का आयोजन किया गया है। और सैयदना साहब के जन्मदिन को लेकर समाज जनों में काफी उत्साह है।