नीमच। सोमवार को नीमच जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर स्थित कुटुंब न्यायालय की खिड़की में पाम सिवेट जिसको आम बोलचाल की भाषा में कब्र बिज्जू भी कहा जाता है देखा गया जिसकी सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मात्र 15 मिनट के रेस्क्यू में कब्र बिज्जू को पकड़ा गया जिसे पकड़कर वन विभाग लाया गया यहां से उसे पिंजरे में डालकर जीरन के जंगलों में छोड़ा गया है। डिप्टी रेंजर रमेश प्रजापति ने जानकारी देते हुए बताया कि आज सुबह सूचना प्राप्त हुई थी कि जिला न्यायालय परिसर में कुटुंब न्यायालय की खिड़की में पाम सिवेट इसको आम बोलचाल की भाषा में कब्र बिज्जू भी कहा जाता है देखा गया इसकी सूचना मिलते ही वन विभाग से टीम मौके पर पहुंची और कब्र बिज्जू को मात्र 15 मिनट के रेस्क्यू में पकड़कर वन विभाग लाया गया है यहां से अधिकारियों के निर्देश पर उसे पिंजरे की सहायता से जीरन के जंगलों में छोड़ा गया है इस रेस्क्यू टीम में डिप्टी रेंजर रमेश प्रजापति सिटी चेकिंग गार्ड अब्दुल सलाम श्याम सिंह बोरासी चौकीदार रतन शामिल थे।