नीमच। मप्र शासन के निर्देश पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी शिक्षा विभाग द्वारा राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अर्न्तगत बालिकाओं को आत्म निर्भर बनाने के उदेश्य से जूडो,कराते,ताईक्वाण्डो,वूशू मार्शल आर्ट खेला को प्रशिक्षण शिविर स्थानीय शा.क.उ.मा.वि. नीमच नगर (कोठी स्कुल ) के शा. कस्तुरबा गांधी बालिका छात्रावास पर सचालित किया जा रहा है। जिसके अर्न्तगत जूडो, कराते, ताईक्वाण्डो, वूशू मार्शल आर्ट के विभिन्न प्रकार की कीक,पंच,ब्लाक,फाल,थ्रोकाता, तकनीको के साथ साथ अपनी आत्म रक्षा स्वंय करने की कलाओ का प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा ।शा.क.उ.मा.वि.नीमच नगर के प्राचार्य बी. के. बनौधा एंव छात्रावास अधिक्षीका रजिया सुल्ताना ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर मे विधालय एंव छात्रावास की लगभग 100 बालिकाएँ प्रशिक्षण प्रतिदिन प्रातःकाल 7 से 8 बजे तक प्राप्त कर रही है, प्रशिक्षण म.प्र. जूडो टीम के प्रशिक्षक भरत सिंह कुमावत द्वारा प्रदान किया जा रहा है।