logo

आकांक्षा वेलफेयर फाउंडेशन नीमच द्वारा जमुनिया कला में महिलाओं को दिलाई नशामुक्ति की शपथ

नीमच। ।जन अभियान परिषद की नवांकुर संस्थान आकांक्षा वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा ग्राम जमुनिया कला मैं स्व सहायता समूह की महिलाओं को नशा मुक्त अभियान के बारे में जानकारी दी गई तथा नशा मुक्ति केंद्र नीमच के बारे में बताया गया।फाउंडेशन की  सदस्य रेखा जाटव ने बताया कि लत किसी भी चीज की हो, बुरी है। खासकर नशे की लत की बात की जाए तो यह घर  से नाता तोड़कर सिर्फ नशे से जोड़ देता है। हकीकत यह है कि इस लत से आजाद होना मुश्किल तो है, लेकिन नामुमकिन नहीं। अगर सही तरीके से कोशिश की जाए ओर नशा करने वाले को उसके परिवारवालों का साथ भी मिले तो यह मुश्किल भी आसान हो जाती है। इस दौरान स्व सहायत समूह की महिलाओं को नशामुक्ति की शपथ भी दिलाई गई,कार्यक्रम में  फाउंडेशन के सदस्य व  स्व सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित रही।

Top