नीमच। शहर की समाज सेवी, सक्रिय व पशुप्रेमी संस्था रचना फाउंडेशन के तहत संचालित रचना राइजिंग वीमेंस क्लब द्वारा स्थानीय नीमच सिटी स्थित सुभाष चंद्र बोस छात्रावास के विद्यार्थियों के साथ बालदिवस मनाया गया l इस अवसर पर छात्रों ने सुरुचिपूर्ण कविता पाठ का आनंद लिया l छात्रों के साथ समय बिताते हुए रचना फाउंडेशन की सदस्याओं ने नेहरूजी के प्रेरक प्रसंग भी सुनाये l बच्चो संग मज़ेदार गेम्स व उनकी चटपटी बातो संग बहुत ही खूबसूरत अंदाज़ में बालदिवस मनाया गया। क्लब द्वारा बालको को आवश्यक सामग्री भी भेंट की गईं l ज्ञात हो ये वही बच्चे हैं जो कुछ वर्ष पूर्व शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पन्नी बीनने संबंधित कार्य करते थे, ईन बच्चो के माता पिता इनके लालन पालन व शिक्षा में अक्षम थे इसलिए सरकार की मदद से अब ये सभी बच्चे सुभाष चंद्र बालक छात्रावास में पढ़ भी रहे हैं और रह भी रहे हैं।इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष संध्या नायर, उपाध्यक्ष अलका चोपड़ा, अमन चौहान, क्षमा मित्तल, सपना गोयल उपस्थित रही l