श्रीजिनेन्द्रजी की शोभायात्रा निकली
सिंगोली।धर्मनगरी सिंगोली में जैन समुदाय द्वारा 03 दिसम्बर से आयोजित 6 दिवसीय श्री पंच कल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव के अंतिम दिन बुधवार 8 दिसंबर को मोक्ष कल्याणक महोत्सव मनाया गया और इसके साथ ही पँच कल्याणक महोत्सव सम्पन्न हो गया।बुधवार को प्रातः पूज्य गुरुदेव श्री का मांगलिक पूर्वक मंगलगीत गाया एवं श्री शांतिजाप,श्री जिनेन्द्र पूजन,शास्त्र स्वाध्याय करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत हुई जिसमें श्री जिनेन्द्र रथ यात्रा की बोलियां लगाई एवं सौधर्म इन्द्र-इन्द्राणी,माता-पिता,कुबेर-कुबेराणी,महायज्ञ नायक-नायिका इत्यादि समस्त पात्रगणों द्वारा श्री मोक्ष कल्याणक की विधियाँ एवं शांति यज्ञ करते हुए शास्त्र स्वाध्याय किया गया जिसके पश्चात श्रीजिनेन्द्र शोभायात्रा प्रतिष्ठा मण्डप से शुरू होकर नगर के मुख्य मार्गों से होती हुई श्रीजिन मंदिरजी पहुँची जहाँ मंदिरजी में मूलनायक श्री 1008 आदिनाथ भगवान,श्री पंच परमेष्ठी भगवान,श्री पार्श्वनाथ भगवान,श्री ह्रीं वेदी में 24 तीर्थंकर मानस्तम्भ में विराजित भगवान की प्रतिष्ठा स्थापित की गई।इस शुभ अवसर पर सिंगोली नगर के साथ ही मध्यप्रदेश, राजस्थान,गुजरात,महाराष्ट्र,कर्नाटक और दिल्ली सहित देश के अन्य स्थानों से आये हुए बड़ी संख्या में महिला-पुरूष उपस्थित थे।पँच दिवसीय कल्याणक महोत्सव के समापन के अवसर पर आयोजित स्नेहभोज में जैन समाज के साथ ही नगर के प्रतिष्ठित नागरिक भी सम्मिलित हुए।