logo

 मुर्ती प्राण प्रतिष्ठा व कलश स्थापना के साथ होगी पुर्णाहुती

कुकड़ेश्वर--नगर से लगे अति प्राचीन अरावली पर्वत की चट्टानों के बीच स्थित कुकड़ेश्वर, आमद रोड़ से लगा आदिधार के माता जी मंदिर का जिर्णोध्दार कर दो दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान के साथ बुधवार को नगर से कलश व मुर्ति की शौभा यात्रा के साथ ही दुर्गा सप्तशती पाठ अनुष्ठान प्रारंभ होकर दिनांक 9 दिसंबर 2021 गुरुवार को हवन व मुर्ति प्राण प्रतिष्ठा कलव स्थापना के साथ अभिजित मुर्हत में होगी उक्त जानकारी यज्ञाचार्य पं महेश कुमार दुबे सेमली पिपलिया मंडी ने देते हुए बताया कि उक्त आयोजन में के पांच पं भरत पुरोहितमहागढ़,मुरलीधर शर्मा बोरदिया,जीवन मोड़ शक्कर खेड़ी,आदित्य पाठक आलमपुर जावरा के द्वारा पुजा पाठ प्राण प्रतिष्ठा में सहयोगी रह कर कीया जावेगा उक्त आयोजन से पुर्व शोभा यात्रा नगर भ्रमण करते हुए आधिधार माताजी पहुंची एवं पुजा अर्चना अभिषेक के साथ यज्ञ पूजन प्रारंभ हुआ व 9 दिसंबर मूर्ति स्थापना अभिजीत मुहूर्त में की जाएगी उक्त आयोजन के लाभार्थी परिवार राजमल श्री नंदलाल जी तमोली के बेटी जमाई चंदा शरद जी तमोली हरिगड़ वालो के द्वारा मंदिर निर्माण व मुर्ति प्राण प्रतिष्ठा के साथ आयोजन का लाभ लिया बुंदीवाल परिवार ने मुर्ति प्राण प्रतिष्ठा व पुर्णाहुती के साथ माता के दर्शन लाभ लेने का अनुरोध किया

Top