जीरन ! बच्चें की लगातार मेहनत रंग लाई और उसका चयन जवाहर नवोदय में हुआ। टैलेंट अकैडमी हायर सेकेंडरी स्कूल जीरन के होनार छात्र अरुण पिता मुकेश कुमार का वर्ष 2021-22 मैं आयोजित जवाहर नवोदय विद्यालय रामपुरा की कक्षा छठी की प्रवेश परीक्षा में चयनित होने पर विद्यालय में खुशी की लहर देखी गई विद्यालय परिवार एवं परिवारजनों द्वारा छात्र अरुण के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं प्रदान की विद्यालय द्वारा श्रेष्ठ मार्गदर्शन एवं अच्छी मेहनत से लगातार हर वर्षों से छात्र चयनित हो रहे!