दरिद्र नारायण की भोजन सेवा कर मनायी जन्म-जयंती
नीमच। शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में भारत की पूर्व प्रधानमंत्री श्री मती इंदिरा गांधी की जन्म जयंती कांग्रेस जनों द्वरा मनायी गई।शहर कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश कालरा ने बताया कि भारत रत्न से सम्मानित इंदिरा जी ने अपने प्रधानमंत्री कार्यकाल में देश में चौमुखी विकास किया उन्हीं की नीतियों से भारत देश विकास एवं उन्नति की और अग्रसर हुआ ।देश में ज़िला में बीस सूत्री कार्यक्रम का क्रियान्वय कर भारत के प्रत्येक ज़िले में उन्होंने विकास की गंगा बहाई ।आज उनकी जन्म-जयंती पर हम उन्हें नमन करते है ।कार्यक्रम का प्रारंभ इंदिरा जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया ।इसके पश्चात् उपस्थित कांग्रेस जनों ने भोजन सेवा प्रारंभ की जो क़रीब लगातार तीन घंटे तक चलती रही ।कार्यक्रम में लगातार चल रहे देश-भक्ति के गीतों पर भोजन प्रसाद ग्रहण करने वाले महिला-पुरुष-बच्चे भी गुनगुना कर झूमते रहे ।एवं इंदिरा गांधी अमर रहे नारे लगाकर तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करते रहे ।कार्यक्रम में प्रदेश सचिव उमराव सिंह गुर्जर,अनिल चौरसिया ज़िला महामंत्री ओम शर्मा,ग्रामीण अध्यक्ष नाथू सिंह राठौर,पृथ्वी सिंह वर्मा,अनुसूचित प्रकोष्ठ ज़िलाध्यक्ष महेश वीरवाल,रमेश कदम,कमल मित्तल,मनोहर अम्ब ,धर्मेंद्र परिहार,बृजेश मित्तल,बबली तंवर,पार्षद भारत अहीर पार्षद प्रतिनिधि राकेश सोनकर,साबिर मसूदी,मोनू लोक्स,शराफ़त हुसैन,बलवंत यादव ,राजू शर्मा नाकेदार,जिनेंद्र नागौरी,हिदयतुल्ला ख़ान,गजेंद्र यादव,जगदीश पुनर,सलीम ख़ान,पाली छाबड़ा,मनीष कदम,मदन धानुका,ललित शर्मा,भगत वर्मा,बद्री प्रसाद आचार्य,विक्रम घेघट,कमल जैन,मिर्जा बेग,मिक्की कालरा,शाहरुख़ चौधरी,जितेंद्र सेन सहित कांग्रेस जनों ने उपस्थित होकर अपनी सेवा प्रदान की ।