logo

विश्वविद्यालय स्तर युवा उत्सव में नीमच जिले ने लहराया परचम 21 में से 11 विधाओं में नीमच हुवा पुरस्कृत 

नीमच।  दिनांक 19 और 20 नवंबर को विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन में आयोजित विश्वविद्यालय स्तर युवा उत्सव में नीमच जिले के 31 प्रतिभागियों ने 21 विधाओं में सहभागिता कर 11 विधाओं में पुरस्कार जीते। युवा उत्सव में अग्रणी महाविद्यालय श्री सीताराम जाजू कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर एनके डबकरा एवं युवा उत्सव प्रभारी डॉ साधना सेवक ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वामी विवेकानंद पीजी कॉलेज नीमच के यशवंत मालवीय ने एकल शास्त्रीय गायन एवं एकल सुगम गायन में प्रथम स्थान की ट्रॉफी और प्रमाण पत्र प्राप्त किया। जाजू कॉलेज की गरिमा भाटी ने पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम और कोलाज में द्वितीय स्थान की ट्रॉफी प्राप्त की । साथ ही स्थल चित्रण में पीजी कॉलेज की ज्योति रेगर ने तृतीय और और आर वी  कॉलेज मनासा की नेहा दुर्गाज  ने  क्ले मॉडलिंग और कार्टूनिंग में तृतीय स्थान प्राप्त किया। समूह विधाओं में जाजू कॉलेज की शांति गायरी मेहरीन खान,आयुषी भाटी, निशा पुरोहित, निशा बैरागी, आशा प्रजापति, तनूजा जोशी ने समूह नृत्य एवं मूकाभिनय में तृतीय और लघु नाटिका में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। महा कवि दिनकर द्वारा रचित रश्मिरथी पर आधारित  एकांकी में जाजू कॉलेज की क्षिति पटेल, प्रियल जैन ,सीमा शर्मा, प्राची, तनुजा जोशी और पायल तोमर ने द्वितीय स्थान की  ट्रॉफी जीती। दल प्रबंधक डॉ साधना सेवक के साथ प्रोफेसर संजय बिजोलिया डॉ अमृता सोनी  प्रो दीक्षा भार्गव, प्रो आस्था सैनी, प्रो कविता ने जिले के दल को विभिन्न  विधाओं  में सहभागिता कराई ।जिले के दल की इस शानदार उपलब्धि पर अग्रणी महाविद्यालय प्राचार्य डॉ वीके जैन, समस्त स्टाफ, जाजू कॉलेज प्राचार्य डॉ एनके डबकरा एवं समस्त स्टाफ ने सभी छात्राओं को बधाई और शुभकामनाएं दी। प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागी बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल में राज्य स्तरीय युवा उत्सव में विक्रम विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे।

Top