logo

दुकानदारों से हफ्ता वसूली का मामला, पुलिस की कार्यवाही से ना खुश ग्रामीणों ने किया चक्का जाम

नीमच।ग्राम जवासा में असामाजिक तत्वों द्वारा होटल संचालक से नास्ता कर रुपए नही देने व मारपीट कर हफ्ता वसूली का एक मामला सामने आया है जिसमें दुकानदार द्वारा हफ्ता नहीं दिए जाने पर असामाजिक तत्व एवं दुकानदारों के बीच विवाद हुआ था जिसकी जानकारी दुकानदारों द्वारा संबंधित थाने पर दी गई वहीं पुलिस ने झगड़े की मामूली धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की तीसरी की जिससे ना खुश होकर मंगलवार को नीमच जवासा मार्ग पर होटल संचालको व ग्रामीणों ने चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन किया।मिली जानकारी अनुसार एक होटल में हफ्ता वसूली को लेकर सात आठ बदमाशों ने मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। जिसके चलते पुलिस प्रशासन ने मारपीट की धारा में प्रकरण दर्ज किया था बताया जा रहा है कि राहुल पिता गोपाल माली निवासी ग्राम सावन  से जिसकी ग्राम जवासा में भेरूनाथ रेस्टोरेंट के नाम से होटल है। जिस पर 18 नवंबर को कचोरी खाने के बाद बादल पिता अमर सिंह गुर्जर निवासी ग्राम झालरी ने पैसे नहीं दिए थे। जिसको लेकर विवाद हुआ था। सोमवार की रात करीब 8:00 बजे के लगभग जब वह दुकान बंद कर घर जा रहा था, तभी बादर सिंह उसके सात आठ साथियों के साथ आया और रंगदारी दिखाते हुए मारपीट शुरू कर दी।साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी गई। ओर अवैध वसूली के करने लगे। जिसके चलते आज मंगल वार सुबह होटल संचालको व ग्रामीणों ने चक्का जाम कर रोड पर प्रदर्शन शुरू कर दिया।जिसकी सूचना पर पुलिस प्रशासन मोके पर पहुचा ओर दुकानदारों को ग्रामीणों को समझाइए देकर मार्ग खुलवाने का प्रयास किया गया।

Top