नीमच। मनासा थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम पिपलिया रावजी निवासी एक 65 वर्षीय पैरालिसिस ग्रसित बुजुर्ग व्यक्ति ने अज्ञात कारणों के चलते सल्फास गटक लिया,जिसे परिजनों द्वारा बीती रात गंभीर अवस्था में जिला चिकित्सालय भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई जिसके शव का परीक्षण बुधवार को किया गया,शव परीक्षण के बाद शव परिजनों को सौंपा गया है वहीं उक्त मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच प्रारंभ की है जिला अस्पताल स्थित चौकी से मिली जानकारी के अनुसार विजय पिता भेरूलाल जाती टेलर मकवाना निवासी ग्राम पिपलिया रावजी उम्र 65 वर्ष जोकि पैरालिसिस से ग्रसित था ने अज्ञात कारणों के चलते बीती रात सल्फास का सेवन कर लिया था जिसे पुत्र राकेश टेलर द्वारा मंगलवार बुधवार की मध्यरात्रि 2:15 पर जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया था।जहां 2:40 पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई जिस के शव का परीक्षण कर शव परिजनों को सौंपा गया है मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच प्रारंभ की है।