नीमच। डीकेन चौकी अंतर्गत नागौरी फॉर्म हाउस पर निवासरत गर्भवती महिला ने अज्ञानता वश कीटनाशक दवा के लोटे से पानी पी लिया जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई जिस पर परिजनों द्वारा उसे तत्काल जिला चिकित्सालय भर्ती कराया गया है जहां उसका उपचार चल रहा है जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार संपत बाई पति दिलीप भील उम्र 24 वर्ष मूलनिवासी जिला मंदसौर ग्राम फिरोजाबाद हाल मुकाम नागौरी फार्महाउस डीकेन जो कि गभवती होकर परिवार सहित नागौरी फॉर्म हाउस पर निवास करती है और उनके पति द्वारा सुबह खेत में छिड़कने के लिए कीटनाशक दवा पानी पीने के लोटे से घोली गई थी जिसके बाद वह खेत में दवा छिड़कने चला गया इसी दौरान संपत बाई वहां पहुंची और अज्ञानता वश उक्त लौटे से पानी पी लिया जिसके कारण उसकी तबीयत बिगड़ने लगी जिस पर परिजनों द्वारा तत्काल महिला को जिला चिकित्सालय भर्ती कराया गया है जहां उसका उपचार चल रहा है फिलहाल महिला खतरे से बाहर है।