नीमच। महिला समन्वय शाखा द्वारा अटल कन्या छात्रावास नीमच सिटी रोड पर 10 दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया, जिसका समापन आज बुधवार को नपा अध्य्क्ष स्वाति चोपड़ा के मुख्य आतिथ्य में किया गया।नपा अध्य्क्ष स्वाति चोपड़ा ने 10 दिवसीय योग शिविर का समापन के दौरान कहा कि योग शरीर,मन और आत्मा को नियंत्रित करने में मदद करता है। शरीर और मन को शांत करने के लिए यह शारीरिक और मानसिक अनुशासन का एक संतुलन बनाता है। यह तनाव और चिंता को दूर करने में भी सहायता करता है और आपको आराम से रहने में मदद करता है। योग आसन शक्ति,शरीर में लचीलेपन और आत्मविश्वास विकसित करने के लिए जाना जाता है।महिला समन्वय जिला संयोजिका लक्ष्मी प्रेमांणि ने कहा की योग एक बहुत ही उपयोगी अभ्यास है जिसे करना बहुत आसान है और यह कुछ गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं,जो आज के जीवन शैली की सामान्य समस्याओं भी छुटकारा पाने में मदद करता है। इसीलिए प्रत्येक घर प्रत्येक व्यक्ति तक योग अभियान के तहत महिला समन्वय शाखा द्वारा सभी जगह निशुल्क योग प्रशिक्षण दिया जाएगा कार्यक्रम के दौरान योग प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने वाली छात्राओं को शिविर के दौरान विशेष उत्साह दिखाने पर छात्राओं को विशेष पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।इस दौरान नगर पालिका पूर्व उपाध्यक्ष ममता सोनी सीएम राइस की पूर्व प्राचार्य निर्मला अग्रवाल, सेवा मंदिर पालक समिति के सदस्य अलका गोयल ज्योति खंडेलवाल मंचासीन रही। इस मौके पर महिला समन्वय शाखा की सदस्य रजिया अहमद, खुशबू आडवाणी ,संगीता जैन छात्रावास अधीक्षक रेखा लॉक्स, कर्नल इक्का छात्रावास की सभी बालिकाएं उपस्थित थी। कार्यक्रम का संचालन लक्ष्मी प्रेमांणि ने किया। रजिया अहमद ने योग शिविर समापन के कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।