नीमच।माननीय न्यायालय के आदेश पर यातायात विभाग द्वारा नीमच शहरी क्षेत्र में संचालित हो रहे अवैध ऑटो पर कार्यवाही की जा रही है जिसके अंतर्गत विभाग द्वारा ऑटो के परमिट सहित अन्य दस्तावेज जांचे जा रहे हैं और जिनके परमिट और दस्तावेज अधूरे हैं उन पर कार्यवाही की जा रही है परंतु जिले के छोटे एवं मजले ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी निरंतर तीन पहिया एवं चार पहिया वाहन जोकि राजस्थान पासिंग होकर बिना परमिट और अधूरे दस्तावेजों के संचालित हो रहे हैं जिसमें वाहन चालक द्वारा प्रतिदिन कई सवारियां ओवरलोड बिठाकर अपने गंतव्य की ओर पहुंचाई जा रही है जिस का ताजा नजारा जावद खोर विक्रम नयागांव जावद रोड रेलवे स्टेशन मार्ग पर देखने को मिला है यह बिना परमिट बिना टैक्स,क्षमता से अधिक सवारी परिवहन करते वाहन ऑटो तीन पहिया व चार पहिया राजस्थान पासिंग वाहन यातायात नियमों की धज्जियां उड़ा रहे है जिस ओर नाही परिवहन विभाग का ध्यान है और नाही यातायात विभाग का बताया जा रहा है कि उक्त मार्ग पर प्रति दिन 20 से 25 वाहन बिना यूनियन बिना परमिशन के धड़ल्ले से चल रहे है। परंतु आदेशों पर कार्रवाई या केवल जिला मुख्यालय पर ही देखने को मिली है