नीमच। कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले स्कीम नंबर 7 में छत पर खेलने के दौरान 3 वर्षीय बालिका अचानक छत से गिर गई जिससे वह गंभीर घायल हो गई जिसे परिजनों द्वारा तत्काल जिला चिकित्सालय लाया गया जहां उसका उपचार चल रहा है,जिला चिकित्सालय से मिली जानकारी के अनुसार संजिया पिता जाफर उम्र 3 वर्ष गुरुवार को अपनी छत पर खेल रही थी इसी दौरान वह छत से नीचे गिर गई, जिसे परिजनों द्वारा तत्काल जिला चिकित्सालय लाया गया जहां उसका उपचार चल रहा है छत से गिरने पर मासूम बालिका को हाथ सहित शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट आई है जिसे जिला अस्पताल के पीआईसीयू वार्ड में भर्ती किया गया है।