logo

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवक गंभीर घायल, प्राथमिक उपचार के बाद किया रेफर

 नीमच। बीती देर रात भरबड़िया चौराहा के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से दो बाइक सवार गंभीर घायल हो गए, जिन्हें 108 की मदद से जिला चिकित्सालय भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की गंभीर अवस्था को देखते हुए उदयपुर के लिए रेफर किया गया। जिला चिकित्सालय से मिली जानकारी के अनुसार जीतू पिता प्रताप यादव उम्र 25 वर्ष और राहुल पिता हुकुमचंद यादव उम्र 25 वर्ष दोनों निवासी ग्राम गिर दौड़ा अपनी बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे थे इसी दौरान भरबढ़िया फंटे के समीप स्थित नायरा पेट्रोल पंप के सामने अज्ञात वाहन चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उपरोक्त बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी जिससे दोनों गंभीर घायल हो गए सूचना पर 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और दोनों को जिला चिकित्सालय लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को उदयपुर रेफर किया गया है।

Top