logo

पथ विक्रेताओं को ऋण उपलब्ध करने हेतु नगर पालिका में दो दिवसीय शिविर का किया गया आयोजन

 नीमच। पथ विक्रेताओं को ऋण सुविधा उपलब्ध कराने हेतु शनिवार व रविवार दो दिवसीय शिविर का आयोजन नीमच नगर पालिका परिषद कार्यालय में किया गया, यह शिविर प्रातः 10:00 बजे से प्रारंभ हुआ जिसमें पथ विक्रेताओं का रजिस्ट्रेशन किया गया शिविर के माध्यम से पीएम सम्मान निधि योजना मैं 10,20 व 50 हजार का ब्याज मुक्त ऋण की सुविधा व पात्रता पर्ची पर राशन सुविधा हेतु हितग्राहियों के आवेदन भरे गए।शहरी गरीब उपशमन विभाग के सभापति दारासिंह यादव द्वारा ने जानकारी देते हुवे बताया कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना अंतर्गत शनिवार व रविवार को एन यू एल एम शाखा नगर पालिका परिषद नीमच में कैंप लगाया गया है।जिसमे योजना प्रारंभ से आज दिनांक तक 3755 पथ विक्रेताओं को 10 हजार रुपए का ऋण वितरण किया जा चुका है एवं 20 हजार रुपए का ऋण 550 हितग्राहियों को व 24 हितग्राहियों को 50हजार का  ब्याज मुक्त ऋण वितरण किया गया है। दो दिवसीय कैंप में लगभग 200 हितग्राहियों के नये रजिस्ट्रेशन भी यहां किये जाएंगे। सभापति दारा सिंह यादव ने आम जनता से अपील की है कि जिन लोगों के आधार से मोबाइल नंबर लिंक नहीं है उन्हें तत्काल करवा लीजिए ताकि आने वाले समय में पात्रता पर्ची सहित किसी भी प्रकार की  समस्याएं दस्तावेज अपूर्ण होने पर आम जनता को न झेलनी पड़े।

Top